बस मालिकों एवं प्रशासन के बीच वार्ता में बनी सहमती

New Bus Stand

नये बस स्टैण्ड पर निजी बसों के ठहराव को लेकर निजी बस मालिकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य की अध्यक्षता में उपखण्ड कार्यालय में हुई। बैठक में वाहनों के ठहराव को सुनिश्चित करने एवं रेलवे स्टेशन के सामने बसों का ठहराव करवाने पर आगामी एक मई तक तय किया गया।

गांवों की ओर जाने वाले टेम्पूओं पर लगाम लगाने पर यातायात विभाग के आश्वासन देने के बाद वाहन मालिक राजी हुए। इस मौके पर यातायात विभाग के आर टी ओ संजीव भारद्वाज, कलमीराम मीणा, उप पुलिस अधीक्षक हेमाराम चौधरी, सुजानगढ थानाधिकारी कुलदीप वालिया, अभिभाषक संघ अध्यक्ष एडवोकेट कुम्भाराम आर्य, रामपाल ढाका, नानूराम, हरलाल, सुरजीत सहित अनेक लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here