नये बस स्टैण्ड पर निजी बसों के ठहराव को लेकर निजी बस मालिकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य की अध्यक्षता में उपखण्ड कार्यालय में हुई। बैठक में वाहनों के ठहराव को सुनिश्चित करने एवं रेलवे स्टेशन के सामने बसों का ठहराव करवाने पर आगामी एक मई तक तय किया गया।
गांवों की ओर जाने वाले टेम्पूओं पर लगाम लगाने पर यातायात विभाग के आश्वासन देने के बाद वाहन मालिक राजी हुए। इस मौके पर यातायात विभाग के आर टी ओ संजीव भारद्वाज, कलमीराम मीणा, उप पुलिस अधीक्षक हेमाराम चौधरी, सुजानगढ थानाधिकारी कुलदीप वालिया, अभिभाषक संघ अध्यक्ष एडवोकेट कुम्भाराम आर्य, रामपाल ढाका, नानूराम, हरलाल, सुरजीत सहित अनेक लोग मौजूद थे।