मजदूर सभा आयोजित

Mazdoor Sabha

इन्टरनेशनल मजदूर महामंच द्वारा आगामी एक मई को कस्बे के गांधी चौक में मजदूर महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए महामंच द्वारा घण्टाघर के पास मजदूर सभा का आयोजन किया गया। सभा में विभिन्न वार्डों एवं ग्रामिण क्षेत्र के मजदूर प्रतिनिधियों ने भाग लिया। महासम्मेलन से पहले वार्ड वाईज बैठकें, नुक्कड़ सभायें व ग्राम मजदूर बैठकें आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर जल्द ही गुलेरिया, चाड़वास, गोपालपुरा, छापर, बीदासर, लाडनूं, लोढ़सर में मजदूरों की बैठकें आयोजित की जायेगी। मजदूर सभा को प्रमोद राठी, एड. तिलोकचन्द मेघवाल, लीलाधर माली, सद्दाम खान, विजयपाल श्योराण, मुंशी खां, अमरजीतसिंह, विनय प्रजापति व सुखराम नायक ने सम्बोधित किया। सभा के बाद गांधी चौक में महामंच के प्रभारियों व संयोजकों की बैठक में आगामी योजना पर चर्चा हुई। जिसमें जल्दी ही मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here