महावीर जयन्ति के अवसर पर श्री दिगम्बर जैन मन्दिर से भगवान महावीर की शोभायात्रा निकाली गई। जैन समाज के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म दिवस गुरूवार सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। तत्पश्चात भगवान का कलशाभिषेक एवं शांति धारा की गई। उसके बाद भगवान के रथ का सारथी बनने का सौभाग्य निर्मल कुमार जैन को मिला। शोभायात्रा मन्दिर से रवाना हो कर अगुणा बाजार, घंटाघर, गांधी चौक, लाडनूं बस स्टैण्ड, नया बास होते हुए मन्दिर पंहूची। शोभायात्रा में लोग नाच रहे थे तथा महिलायें मंगलगान गा रही थी।
जुलूस में दिगम्बर जैन समाज एवं श्वेताम्बर जैन समाज के लोग एक साथ शामिल हुए। शोभायात्रा में जैन समाज के अध्यक्ष विमल पाटनी, मंत्री पारसमल बगड़ा, सुनील सड़ूवाला, किशोर पाण्ड्या, विमल सेठी, नीलमकुमार गंगवाल, महावीर पाटनी, विजयसिंह बोरड़, खड़कसिंह बांठिया, डा. एस.के. छाबड़ा, महिला मण्डल अध्यक्ष ललितादेवी बगड़ा, मंत्री मैनादेवी, प्रेमलता सड़ूवाला, उषादेवी बागड़ा, कमलादेवी सिंघी, नवयुवक मण्डल के अंकित पाण्ड्या, रौनक पाण्ड्या सहित अनेक जैन धर्मावलम्बी शामिल हुए।