केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को पुन: दुबारा सदन में लाने के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आगामी 19 अप्रेल को प्रस्तावित दिल्ली के रामलीला मैदान विशाल रैली को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को जय निवास पर पीसीसी उपाध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने सुजानगढ़ व बीदासर उपखण्ड क्षेत्र के सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
बैठक में मेघवाल ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनमोहनसिंह सरकार द्वारा लाये गये अध्यादेश में भूमि अधिग्रहण भूमि मालिक की स्वेच्छा पर निर्भर था, लेकिन वर्तमान भूमि अधिग्रहण अध्यादेश में इसके विपरित है, इसलिये केन्द्र सरकार की हठधर्मिता का विरोध करते हुए दिल्ली मे विशाल रैली आयोजित कर भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का विरोध करने के साथ ही राजस्थान में किसानों की फसलें अतिवृष्टि से हुए खराबे का मुआवजा दिलाने की मांग करेंगे। पीसीसी उपाध्यक्ष ने बताया कि सुजानगढ़, बीदासर उपखण्ड से अपने-अपने साधनों से हजारों किसान व कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली जायेंगे।
जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत से एक छोटा -बड़ा वाहन कांग्रेस कार्यकर्ता लेकर जायेंगे। कार्यकर्ता की सुविधार्थ सुजानगढ़ पंचायत समिति के सामने चैक पोस्ट बनाया जायेगा। जिसमें वाहन का मुखिया, वाहन संख्या रजिस्टर में इन्द्राज किये जायेंगे और झण्डा बैनर भी लगाये जायेंगे। सालासर पुलिस थाने के सामने चैक पोस्ट पर पार्टी कार्यकर्ता वाहनों को रूट की जानकारी देंगे। मेघवाल ने कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी। कांग्रेस जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, प्रधान गणेश ढ़ाका, सरंपच प्रतिनिधि हंसराज पुजारी, सौरभ ढ़ाका, बजरंग प्रजापत को ग्रामीण व शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप तोदी, पार्षद बाबूलाल कुलदीप, खींवाराम महरिया, धर्मेन्द्र कीलका, लूणाराम, विद्याद्यर बेनीवाल को सुजानगढ़ बीदासर की जिम्मेदारी सौंपी।