चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ के 60 वें जन्म दिवस के उपलक्ष में राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में रोगियों को फलाहार व बिस्कीट वितरण किये गये। भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, महामंत्री खुशीराम चान्दरा के नेतृत्व में फल वितरण कार्यक्रम में बुद्धिप्रकाश सोनी, प्रहलाद जाखड़, महेश पारीक, गिरीश महाराज, वैद्य घेवरचन्द गुर्जर, अंजनीकुमार रांकावत, नवरत्न पुरोहित, गोपाल सोनी, मुरारी फतेहपुरिया, सुभाष खुडिया, जगदीश सोनी, सुरेन्द्र माटोलिया, सुभाष ढ़ाका, अशोक प्रजापत, जे.के. टाक, युसुफ गौरी, श्रीकान्त ओझा, दिनेश काछवाल, गोपाल पारीक, वेंकटेश शर्मा, वैद्य मांगीलाल काछवाल, एड. मनीष दाधीच, विजय चौहान, आदित्य माटोलिया, शोभाचन्द खटीक, पीएमओ डा. जे.के सकरवाल, डा. दिलीप सोनी, डा. मैनपालसिंह सहित चिकित्सालय का स्टाफ एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।