पूर्व सांसद ने दिया गंदे पानी की निकासी करवाने का आश्वासन

Former MP Ram Singh Kswa

पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा के सुजानगढ़ पंहूचने पर दुषित जल निकास संघर्ष समिति अध्यक्ष त्रिलोकाराम दैय्या ने रेलवे माल गोदाम के पीछे एकत्रित गन्दे पानी की निकासी की मांग करते हुए सांसद राहुल कस्वा से माकूल प्रबन्ध करवाने की मांग की। पैदल मार्च करते हुए बिन्दुवार पहली फाटक, दुसरी फाटक, तीसरी फाटक, जमालपुरा पानी निकासी के लिए संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से मिलकर उनकी समस्यायें सुनी। पूर्व सांसद ने बताया कि आगामी 6 मई को इस समस्या को लेकर सांसद राहुल कस्वा रेल मंत्री से मिलकर शीध्र समाधान करवाने का प्रयास करेंगे।

इस मौके पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष त्रिलोकाराम दैय्या ने व्याप्त समस्या की जानकारी देते हुए बताया कि पानी निकासी के अभाव में रेल्वे स्टेशन के पीछे की बस्ती, एक, दो व तीन नम्बर फाटक की बस्तियों के लोगों के लिए बडी समस्या बनी हुई है। नगरपरिषद द्वारा रेलवे विभाग से बडा पाईप भूमिगत डाला जाकर स्थाई समाधान करवाने की मांग की है। इस अवसर पर पार्षद मनोज पारीक, सत्यनारायण सांखला, अशोक, बंसीलाल जांगीड़, सत्यनारायण पारीक, रामप्रताप सारण ,भाजपा देहात अध्यक्ष रामप्रताप बिडासरा, नगर मंडल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, पार्षद गणेश मंडावरिया, पूर्व पार्षद रूपाराम गुलेरिया, सुभाष ढाका सहित अनेक लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here