तहसील के मलसीसर के लोगों ने पंचायत समिति सदस्य एड. कुम्भाराम आर्य के नेतृत्व में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मलसीसर की गोचर का सीमा ज्ञान करवाकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है। ज्ञापन में ग्रामवासियों ने विभिन्न खसरा नम्बरों का उल्लेख करते हुए बताया है कि कुल तादादी 414 बीघा 7 बिस्वा गैर मुमकिन गोचर रोही मलसीसर में स्थित है, जो खुली सरकारी भूमि है, जिसका सीमा ज्ञान नहीं होने व पत्थर गढ़ी नहीं होने के कारण गोचर भूमि इधर-उधर से दब रही है।
जिससे सरकारी गोचर भूमि के दबने के कारण चारागाह पशुओं के लिए सीमित होता जा रहा है। ज्ञापन पर कार्यवाही करते हुए तहसीलदार पुरूषोतम जांगीड़ ने हल्का पटवारी को गोचर का सीमा ज्ञान करवाकर उस पर से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिये हैं। एड. गोवर्धन चौधरी, कालूराम, शिवभगवान शर्मा, कल्याणसिंह, नोपाराम खिलेरी, पृथ्वीसिंह शेखावत, मनीराम मेघवाल, बलदेवाराम, हनुमानाराम, मालसिंह चौहान, महावीरप्रसाद नायक, गणपतराय शर्मा, मालाराम प्रजापत, मोहनसिंह भोमिया सहित अनेक ग्रामिणों के ज्ञापन पर हस्ताक्षर हैं।