गंदे पानी की निकासी के लिए डाली जाने वाली पाईप लाईन का सांसद ने किया अवलोकन

Dirty Water

रेलवे माल गोदाम के पीछे जमा गंदे पानी की निकासी के लिए प्रस्तावित नाला निर्माण के लिए डाली जाने वाली पाईप लाईन का अवलोकन करने सांसद राहुल कस्वां दिल्ली -जोधपुर एक्सप्रेस से गुरूवार दोपहर को सुजानगढ पंहूचे। कस्वां ने सुजानगढ रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने से पहले भाजपा के कार्यकर्त्ताओं एवं पार्षदो ने सांसद का स्वागत करते हुए विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करवाया। लोगों ने रेलवे स्टेशन के पीछे की बस्ती के लोगो ने गन्दे पानी की निकासी के सम्बन्ध में सांसद को बताया कि गन्दे पानी का निकास जमालपुरा रोड़ पम्प हाऊस तक होने से नलिया बास, चांद बास पहली फाटक से दुसरी फाटक के पास रहने वाले लोगों को राहत मिल सकेगी।

सांसद राहुल कस्वां ने रेलवे पथ निरीक्षक सुधीर राव से पाईप लाईन के बारे में पूछा तो राव बताया कि नगरपरिषद के द्वारा दिये गये नक्शे के अनुसार पाईप लाईन डाली जाएगी। सांसद ने कहा कि पाईप लाईन सीधी पहली फाटक से होते हुए तीसरी फाटक तक पाईप लाईन डाली जाए, अगर वितीय संकट होने पर एमपी ,एमएलए कोटे से राशी उपलब्ध करवाने के लिए तैयार हैं। लेकिन पानी निकासी का प्रबन्ध जनभावना के अनुरूप होनी चाहिए।

इस मौके पर पूर्व विधायक रामेश्वरलाल भाटी ,बुद्धिप्रकाश सोनी राजकुमार सोनी ,सरपंच महेन्द्र ढुकिया ,कृषि मंडी सदस्य जगदीश सेवदा ,पूर्व पार्षद अब्दुलसबुर बहेलीम ,पंचायत समिति सदस्य कुम्भाराम आर्य ,भाजपा के जिलाउपाध्यक्ष प्रहलाद जाखड ,पार्षद नवरत्न बागडा, हेमराज माली, पार्षद मनोज पारीक, बनवारी गुरू, सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर सिंवर, भाजपा नगर अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा, गुडावडी के कुम्भाराम, महेश पारीक, गणेश मण्डावरिया, भंवरलाल गिलाण, बसन्त बोरड, यूसफ गोरी, गोपाल सोनी सहित अनेक भाजपाईयों ने स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here