एचपीएल का शुभारम्भ, फाइनल आज

Cricket

होली धोरा खेल मैदान में आयोजित रात्रीकालीन होली धोरा प्रीमियर लीग का शुभारम्भ छात्र नेता महेन्द्र गोदारा ने लिछमीराम चौधरी की अध्यक्षता में किया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं युवा नेता मुकुल मिश्रा, मोहम्मद अली खां, नेमीचन्द प्रजापत व शेरसिंह भाटी थे। आयोजन कर्ता इलियास खां, शाहिद खान, इस्लाम खान, मो. अली, फारूक खान, अमजद खान ने अतिथियों का स्वागत किया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच दोस्ती क्रिकेट क्लब व सुजला क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दोस्ती क्रिकेट क्लब ने 12 ऑवर में 102 रन बनाकर सुजला क्रिकेट क्लब को 14 रन से शिकस्त दी। मैन ऑफ द मैच सलीम खान मास्टर रहे। इसी प्रकार दूसरा मैच मजदूर क्रिकेट क्लब और गुवाड़ क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें मजदूर क्रिकेट क्लब ने चार विकेट से जीत का परचम फहराया। मैन ऑफ द मैच शमसेर खान रहे। तीसरा मैच सुजानगढ़ शिक्षण संस्थान व लगान क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें सुजानगढ़ शिक्षण संस्थान ने एक तरफा मुकाबले में लगान क्रिकेट क्लब को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। मैन ऑफ द मैच आबिद रहे। सलीम मास्टर ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता का फाइनल शनिवार रात्री को होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here