कीचड़ एवं गंदगी से निजात दिलाने के लिए सड़कों एवं नालों का निर्माण करने की मांग

Construction of drains

भाजपा जिला उपाध्यक्ष यशोदा माटोलिया ने नगरपरिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर बेहाल रास्तों पर सड़कों एवं नालों का निर्माण करवाने की मांग की है। ज्ञापन में माटोलिया में रेलवे माल गोदाम के पीछे मंगेजसिंह के घर से भागीरथ प्रसाद रिणवां के घर से होते हुए लाल मोहम्मद पलदार के घर तक, वार्ड नं. 40 में रेलवे माल गोदाम के पीछे भंवरू लीलगर के घर से सर्वोदय स्कूल होते हुए पंचमुखी बालाजी मन्दिर तक तथा जगदीश प्रजापत के घर से यशोदा माटोलिया के घर तक सड़क एवं नालों के निर्माण की मांग की है। ज्ञापन में माटोलिया ने बताया कि इन रास्तों पर गंदगी एवं कीचड़ जमा होने के कारण स्कूली बच्चों एवं राहगीरों तथा वाहनों चालकों का आना-जाना मुश्किल हो रहा है तथा कीचड़ के लम्बे से एक स्थान पर पड़े रहने से मच्छर जनित बिमारियां भी फैल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here