
पूर्व शिक्षा मंत्री एवं पीसीसी उपाध्यक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मास्टर भंवरलाल मेघवाल रविवार को सुजानगढ प्रवास आयेंगे। शहर ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी ने बताया कि मास्टर भंवरलाल मेघवाल अस्वस्थ होने के बाद पूर्णत: स्वास्थ्य लाभ लेकर पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र में आ रहे हैं।
तोदी ने बताया कि मेघवाल रविवार को अपने आवास पर कांगे्रस कार्यकर्त्ताओ की बैठक लेकर दिल्ली में प्रस्तावित रैली के सम्बन्ध में पार्टी के कार्यकर्त्ता से विचार विर्मश करेंगे। तोदी ने बताया दिल्ली में आयोजित रैली में अधिकाधिक संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं के दिल्ली जाने की रूपरेखा तैयार की जाएगी।