केन्द्रीय साहित्य अकादमी नई दिल्ली द्वारा जैसलमेर के जवाहर भवन पैलेस में आयोजित बहु भाषी कवि समेलन 2015 में कस्बे के युवा साहित्यकार एवं कवि एड. घनश्यामनाथ कच्छावा ने राजस्थानी भाषा का प्रतिनिधित्व किया। 17 व 18 अप्रेल को आयोजित कार्यक्रम के चौथे सत्र में घनश्यामनाथ कच्छावा ने पंजाबी कवि डा. रमेशसिंह व कश्मीरी भाषा की कवियत्री श्रीमती सुनीता रैना पण्डित के साथ मंच साझा करते हुए काव्य पाठ किया।
कच्छावा ने बताया कि देश के कोने-कोने से आये कवियों के सामने उन्होने अपनी मातृभाषा का मजबूती से पक्ष रखा। कार्यक्रम में राजस्थानी सहित हिन्दी, डोगरी, संस्कृत, अंग्रेजी, पंजाबी, उर्दू, कश्मीरी सहित देश की सोलह भाषाओं के प्रतिनिधि कवि उपस्थित थे। कार्यक्रम में साहित्य अकादमी के अध्यक्ष विश्वनाथ तिवाड़ी, संयोजक डा. अर्जुनदेव चारण, डा. के. सचिदानन्द, अकादमी सचिव के सदाशिव राव सहित अनेक विद्वानजन उपस्थित थे।