रक्तदान के लिए बनी क्षेत्र की एक मात्र वेबसाइट सुजला ब्लड डोनर डॉट कॉम द्वारा पाण्ड्या धर्मशाला में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं ने उत्साह दिया। शिविर प्रभारी विमल तोषनीवाल ने बताया कि शाम पांच बजे तक 136 जनों ने अपना पंजीकरण करवाया। जिनमें से 94 जनों ने रक्तदान किया। जिनमें दो महिलायें भी शामिल थी।
संतोकबा दुर्लभ जी मेमोरियल हॉस्पिटल ब्लड बैंक जयपुर के सहयोग से आयोजित शिविर में डा. मोरिश अग्रवाल व सुखवीरसिंह भाटी की टीम ने अपनी सेवायें प्रदान की। शिविर को सफल बनाने में विमल तोषनीवाल, अमित छाबड़ा, मोहित लड़ा, बाबूलाल सैन, महावीर बगड़िया, सुभाष बगड़िया, ताराचन्द जालान, कमलनयन तोषनीवाल, श्रीराम बिहानी, श्यामसुन्दर स्वर्णकार, नवनीत पारीक सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवायें दी।