कच्छावा आज करेंगे काव्य पाठ

Author Ghanshyam Nath Kchcawa

कस्बे के सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजस्थानी भाषा के चर्चित साहित्यकार घनश्यामनाथ कच्छावा आज शनिवार को द्वितीय सत्र में राजस्थानी भाषा के प्रतिनिधि कवि के रूप में काव्य पाठ करेंगे। केन्द्रीय साहित्य अकादमी नई दिल्ली द्वारा मल्टी लेग्यूवेल पोइट मीट 2015 (बहुभाषी कवि सम्मेलन 2015) के आयोजन में कच्छावा राजस्थानी भाषा व साहित्य के सम्बन्ध में चर्चा करेंगे।

जैसलमेर के जवाहह्वर निवास पैलेस में आयोजित दो दिवसीय कवि सम्मेलन में देश की सोलह भाषाओं के चयनित कवि भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम केन्द्रीय साहित्य अकादमी के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद तिवाड़ी, सचिव के. श्रीनिवास राव, राजस्थानी भाषा परामर्शदात्री समिति के संयोजक डा. अर्जुनदेव चारण सहित अनेक विशिष्ट साहित्यकार व विविध भाषा के कविगण उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here