समारोहपूर्वक मनाई बाबा साहेब की 125 वीं जयन्न्ति

Ambedkar Jayanti,

बाबा साहेब भींवराव अम्बेडकर की 125 वीं जयन्ति गंगा माई चौक में पूर्व शिक्षा मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल की अध्यक्षता एवं समाजसेवी विजयसिंह कोठारी के मुख्य आतिथ्य में मनाई गई। समारोह के विशिष्ट अतिथि इन्द्रचन्द सोनी, इदरीश गौरी, भगोतीप्रसाद मण्डावरिया, श्यामलाल गोयल, किशनलाल, सिकन्दर अली खिलजी, जगदीश मीणा, प्रमोद राठी, लक्ष्मण सिंगाड़िया, अन्नाराम डाबरिया, शेर मोहम्मद क्याल, ओमप्रकाश सांसी, बाबूलाल थे। अतिथियों ने बाबा साहेब के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माला पहनाकर पुष्पांजली कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। वाल्मिकी स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से शुरू हुए कार्यक्रम में माया, माधुरी, अनिता, टीना द्वारा नैणा रा लोभी गीत पर किये गये नृत्य ने उपस्थित जनों का मन मोहा।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने सर्व समाज के संतो के चित्र का विमोचन संघ के अध्यक्ष बाबूलाल कुलदीप व अन्य अतिथियों के साथ किया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए मेघवाल ने सन्तों के बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया। समारोह के मुख्य अतिथि विजयसिंह कोठारी ने आमजन के बीच बैठकर कार्यक्रम का आनन्द लिया। सर्व समाज संघ के अध्यक्ष बाबूलाल कुलदीप ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मो. इदरीश गौरी, इन्द्रचन्द सोनी, सांवरमल शर्मा, सुरेन्द्र भार्गव, जगदीश मीणा ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में मजदूरों का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विनय प्रजापत, ईश्वरसिंह, शेराराम, दीपाराम साण्डेला, मंगलचन्द फौजी, घीसाराम, विजय चौहान, महेश, गोपाल मेघवाल सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान दिया। संचालन एड. तिलोक मेघवाल ने किया। इसी प्रकार भाजपा कार्यालय में बाबा साहेब भींवराव अम्बेडकर की जयन्ति मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा की अध्यक्षता में मनाई गई।

इस अवसर पर नगरपरिषद सभापति डा. विजयराज शर्मा, बुद्धिप्रकाश सोनी, गणेश मण्डावरिया, गंगाधर लाखन, पवन माहेश्वरी ने बाबा साहेब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों का अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति मोर्चा के कर्मठ कार्यकर्ताओं गणेश मण्डावरिया, गंगाधर लाखन, कालू तेजस्वी, दिलीप धवल, विजय चौहान, प्रेमराज अटवाल का माल्यार्पण कर सम्मान किया। बैठक में मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा ने आगामी 25 अप्रेल को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के जयपुर आगमन पर अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं से जयपुर चलने का आह्वान किया। बैठक में विद्यायक खेमाराम मेघवाल को भी उनके जन्म दिन की शुभकामनायें दी गई। इस अवसर पर मिडिया प्रभारी भंवरलाल गिलाण, अंजनीकुमार रांकावत, परमेश्वरलाल करवा, सुभाष ढ़ाका, महेश पारीक, श्रीकान्त ओझा, श्रवण तोषनीवाल, अमरचन्द भाटी, खुशीराम चान्दरा, महेश जोशी, जगदीश सोनी, युसुफ गौरी, गोपाल पारीक, आदित्य माटोलिया, गोपाल सोनी, विश्वदीपक शर्मा, नीलम कुमार जैन, एड. मनीष दाधीच, सुमित शर्मा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here