एकता का परिचय देने का आह्वान

Ambedkar Jayanti

इन्टरनेशनल मजदूर महामंच की बैठक राजाजी की कोठी के पीछे सवाई खां की अध्यक्षता में हुई। बैठक में महामंच के संयोजक अमरसिंह कारीगर, विनय प्रजापत, एड. तिलोकचन्द मेघवाल, मुकेश दायमा ने मजदूरों से मजबूत बनने का आह्वान करते हुए आगामी 14 अप्रेल को बाबा साहेब डा. बी.आर. अम्बेडकर जयन्ती के उपलक्ष में रैगर बस्ती स्थित गंगा माई चौक में मनाने के लिए बड़ी संख्या में पंहूचकर एकता का परिचय देने का आह्वान किया।

बैठक में मुंशी खां, सद्दाम खां, गणेशाराम माली, किशनलाल माली, हबीब खां ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर महेन्द्र माली, रूस्तम खां, संजय, रफीक सांई, लियाकत, अनवर खां सहित अनेक मजूदर उपस्थित थे। बैठक में वार्ड नं. 7 के संयोजक की जिम्मेदारी इकबाल खां व सहसंयोजक की जिम्मेदारी किसनाराम माली को सौंपी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here