नहीं उतारने दी शराब की पेटियां, मौहल्लेवासियों ने दिया पहरा

Alcohol

शहर में हाईवे के पास स्थित शराब ठेकों की नई लोकेशनों के विरोध का दौर बदस्तूर जारी है। कृषि उपज मण्डी के पास स्थित देशी शराब ठेके के सद्गुरू होटल के पीछे की नई लोकेशन पर स्थानान्तरित हो जाने का विरोध जारी है।

शुक्रवार रात्री को शराब ठेके में रखने के लिए आई शराब की पेटियों को मौहल्ले के लोगों एवं महिलाओं ने ठेके में रखने नहीं दिया तथा भारी विरोध किया तथा कहीं ठेकेदार रात के अंधेर में ठेके में शराब की पेटियां रख नहीं दे, इसी आशंका को लेकर मौहल्ले के लोगों एवं महिलाओं ने पूरी रात पहरा भी दिया।

मौहल्ले की महिलाओं ने बताया कि इस ठेके से मौहल्ले की सुख शांति छीनने के साथ अपराध व मारपीट की घटनायें बढ़ने की आशंका है। सनद रहे कि मौहल्लेवासियों ने गत 15 अप्रेल को उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ठेके को यहां से हटाने की मांग भी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here