पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जिला अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण व युवा मंच के गोपाल सोनी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रे्रषित कर सुजानगढ़ में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट का पद सृजित करने की मांग की। ज्ञापन में बढ़ते प्रशासनिक दबाव के साथ ही यहां पर नगरपालिका से नगरपरिषद क्रमोन्नत होने एवं एएसपी कार्यालय खुलने, प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग में एसडीएम के प्रभारी बनने एवं सालासर व तालछापर में प्रोटोकॉल ड्यूटी पर जाने से दैनिक कार्य रूकने से आमजन को होने वाली परेशानी का जिक्र किया गया है।