छापर रोड़ पर गुलेरिया बस स्टैण्ड पर सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार राकेश पुत्र माणकचन्द जांगीड़ निवासी चाड़वास ने रिपोर्ट दी कि वह और राजेन्द्र मोटरसाइकिल पर सवार हो कर चाड़वास जा रहे थे तथा दूसरी मोटरसाइकिल पर मूलचन्द पुत्र भंवरलाल जांगीड़ उम्र पचास वर्ष निवासी चाड़वास हमारे आगे चल रहा था। गुलेरिया बस स्टैण्ड के पास सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर से मूलचन्द की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।