यंग्स क्लब द्वारा अब्दुल हमीद दैया सुपुत्र हाजी मुंशी दैया के सौजन्य से नि:शुल्क चर्म व यौन रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी गिरधर शर्मा ने बताया कि शिविर में जयपुर के वरिष्ठ चर्म व यौन रोग विशेषज्ञ डा. एस.आर. शुक्ला द्वारा 253 रोगियों की नि:शुल्क जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया गया तथा जरूरतमंद रोगियों को नि:शुल्क दवा दी गई।
शिविर का अवलोकन हाजी मुंशी दैया तथा कन्हैयालाल डूंगरवाल ने किया। शिविर को सफल बनाने में राजकुमार क्याल, मूलचन्द तिवाड़ी, विनय शर्मा, रामचन्द्र टेलर, सत्यनारायण कठोतिया, दानमल शर्मा, हाजी मोहम्मद, विमल भूतोड़िया, महावीर मीरणका ने अपनी सेवायें प्रदान की।