भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रेवन्तमल पंवार ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर बाल्मिकी समाज को प्रोत्साहन देने की मांग की है। पत्र में पंवार ने लिखा है कि वाल्मिकी समाज के युवा बेरोजगारों को रोजगार में प्राथमिकता देने, नगरपरिषद, नगरपालिका व नगरनिगम क्षेत्रों में आवासीय मकान योजना के द्वारा वाल्मिकी समाज को लाभान्वित करने, सफाई ठेका प्रथा बंद कर सीधी भर्ती करने, सफाई सेवक के लिए सेल का गठन करने, वाल्मिकी बस्तियों में ड्रैनेज, लाईट, नाले-नालियां, विद्यालय, हॉस्पीटल, लाईब्रेरी, खेल मैदान, छात्रावास की व्यवस्था करने, अस्वस्थ सफाई कर्मचारी के स्थान पर उसके परिजन को नियुक्ति देने तथा वाल्मिकी समाज की बस्तियों को कच्ची बस्ती घोषित करने की मांग की गई है।