
पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जिला अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण व राजस्थान पेंशनर समाज के पूर्व सचिव नरसाराम फलवाड़िया, ब्लॉक कांग्रेस के कोषाध्यक्ष सत्यनारायण खाखोलिया व सामाजिक कार्यकर्ता बसन्त बोरड़ ने शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ को अलग-अलग पत्र प्रेषित कर सुजानगढ़ में सरकारी बालिका महाविद्यालय खोलने की मांग की है। पत्र में लिखा है कि सुजानगढ़ चूरू जिले का एक विकसित कस्बा है, जिसकी वर्तमान में करीब सवा लाख की जनसंख्या है।
प्रदेश के 25 वें व देश के 485 वें बड़े शहर में उच्च शिक्षा के प्रति लड़कियों के बढ़ते क्रेज को देखते यहां पर सरकारी बालिका महाविद्यालय का वर्षों से अभाव है। जिसके कारण 12 वीं कक्षा के उर्तीण करने के बाद छात्राओं का कॉलेज शिक्षा का सपना टूट जाता है। पत्र में लिखा है कि निजी महाविद्यालयों में प्रवेश नहीं मिलता है, मिलता भी है तो अभिभावकों की जेब को भारी भरकम शुल्क का बोझ उठाना पड़ता है। पत्र में बताया गया है कि शहर से तीन किमी दूर लड़कों के लिए संचालित सरकारी महाविद्यालय में छात्रायें कम ही प्रवेश ले पाती है और उनके वापस घर लौटने तक अभिभावकों को चैन नहीं मिलता है। पत्र में प्रदेश में 46 उपखण्डों में खुलने वाले कन्या महाविद्यालयों में से सुजानगढ़ में सरकारी कन्या महाविद्यालय प्राथमिकता से खोलने की मांग की है।