स्वाइन फ्लू का एक और मरीज तहसील के गांव रणधीसर में मिला है। ब्लॉक सीएमएचओ डा. महेश वर्मा ने बताया कि तहसील के गांव रणधीसर निवासी विजयसिंह पुत्र भोपालसिंह उम्र 72 वर्ष के स्वाइन फ्लू पॉजीटिव पाई गई है।
विजयसिंह को गत 26 फरवरी को जयपुर रैफर किया था, तब से ही जयपुर के नारायण ह्रद्यालय अस्पताल में भर्ती है। विजयसिंह के स्वाइन फ्लू पॉजीटिव पाये जाने पर डा. दिनेश चौधरी के नेतृत्व में रेपिड रेस्पांस टीम ने रणधीसर पंहूचकर 120 घरों का सर्वे किया तथा सर्दी, खांसी, जुखाम व बुखार से पीड़ित लोगों उनके लक्षणों के आधार पर उचित दवाई दी। बीसीएमएचओ डा. वर्मा ने बताया कि स्वाइन फ्लू रोगी विजयसिंह के घर पर एक जने के संदिग्ध पाये जाने पर उसे स्वाइन फ्लू प्रतिरोधक टेमीफ्लू दवाई दी गई।