चोरों की चुस्ती पुलिस की सुस्ती पर भारी पड़ रही है। चोरों द्वारा कस्बे में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। लेकिन पुलिस उन्हे रोकने में पुरी तरह विफल साबित हो रही है। अपराधियों में भय, आम जन में विश्वास का पुलिस को स्लोगन आम जन में भय और अपराधियों में विश्वास को चरितार्थ कर रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैठने के बाद भी अपराधों में हो रही बढ़ोतरी से आम जन में भय गहराता जा रहा है।
कस्बे में लगातार हो रही चोरियां का पुलिस खुलासा करने में पुरी तरह से विफल रही है। चोरियों की कड़ी में एक ओर कड़ी नया बास में एक मकान के ताले तोड़ कर चोरों ने पुलिस का हथकड़ी में कैद होना साबित कर दिया है। पुलिस की रात्री गश्त को धता बताते हुए चोरों ने नया बास में माहेश्वरी भवन के पीछे स्थित ओमप्रकाश मालानी के बंद मकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए पुलिस को उसका चेहरा दिखा दिया है। मकान मालिक के भाई ईश्वरीप्रसाद मालानी ने बताया कि उसका छोटा भाई ओमप्रकाश सपरिवार 25 मार्च को वाराणासी तीर्थ पर गया हुआ है।
रविवार को मैने मैन गेट का ताला टूटा देखकर मकान में प्रवेश किया तो देखा कि दो कमरों के ताले टूटे हुए थे और कमरों मेंं रखी छ: आलमारियों के ताले तोड़कर सामान बिखरा हुआ था। सूचना मिलने पर एएसआई अन्नाराम मय जाप्ते के मौके पर पंहूचे और मौका मुआयना किया। चोरी में कितना क्या सामान गया है, यह तो मकान मालिक के आने पर ही पता चलेगा। इसी मौहल्ले के पन्नालाल सोनी ने बताया कि पिछले एक डेढ़ वर्ष में नया बास में तीसरी चोरी की वारदात है, नया बास में चोरी की दस वारदातें हो चूकी है, जिनका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।