मूर्तियों की बरामदगी एवं मूर्ति चोरों की गिरफ्तारी की मांग

Murli Manohar temple statue

कपड़ा व्यापार संघ द्वारा मुरली मनोहर मन्दिर मूर्ति चोरी प्रकरण में गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया को ज्ञापन प्रेषित कर मूर्तियों की बरामदगी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है। ज्ञापन में लिखा है कि18 दिसम्बर 2014 को अज्ञात चोरों ने भगवान श्री लक्ष्मीनाथ जी की साढ़े तीन सौ साल पुरानी अष्टधातू की मूर्ति सहित चार दुर्लभ मूर्तियां चुरा कर ले गये। जिसके विरोध में कस्बे के समस्त व्यापार मण्डलों एवं सर्वसमाज द्वारा सुजानगढ़ बंद रखा गया एवं पुजारी परिवार द्वारा सुजानगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी।

जिसकी जांच छापर थानाधिकारी देकर मूर्तियों की चोरी का जल्दी ही खुलासा करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी करने तथा मूर्तियों की बरामदगी करने का आश्वासन पुलिस प्रशासन द्वारा दिया गया था। लेकिन आज दिन तक ना तो मूर्तियों की चोरी का खुलासा हो पाया है और ना ही मूर्तियों की बरामदगी हो पाई है। ज्ञापन पर कपड़ा व्यापार संघ के संरक्षक सहजराम कटारिया, मंत्री रामवतार क्याल, सहमंत्री मो. असलम मौलानी, कोषाध्यक्ष मुरारीलाल सराफ के हस्ताक्षर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here