शनिवार शाम करीब चार बजे शुरू हुई रूक-रूक कर बारिश का दौर रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक अनवरत चलता रहा। कभी धीमी तो कभी तेज बारिश से गांधी चौक, हरिजन बस्ती, नलिया बास, कोठारी रोड़ सहित शहर के सभी नीचले मौहल्लों में बरसाती पानी भर गया। करीब लगातार 16 घंटे तक रूक-रूक कर हुई बरसात से गांधी चौक सहित मुख्य बाजार की अनेक दुकानों में दो -दो फुट तक पानी घुस जाने से व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा तथा राहगीरों एवं वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बरसात ने नगरपरिषद की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। बड़े नालों की सफाई नहीं होने के कारण जगह-जगह एकत्रित हुए पानी को आगे जाने में काफी समय लगा।
बरसात से ठण्ड बढ़ी है, जिसके कारण लोगों ने अन्दर रखे गर्म कपड़े वापस बाहर निकाल लिये हैं। बरसात के कारण कस्बे के बाजार देर से थोड़ी देर के लिए खुले, जो रविवार होने के कारण दोपहर बाद वापस बंद हो गये। बारिश से मौसम के सुहावने होने से चाय व गर्मागर्म कचौरी व पकौड़ी की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ लगी हुई थी। दोपहर बाद सूर्यदेव ने कुछ समय के लिए दर्शन दिये।