स्थानीय पंचायत समिति परिसर में सोमवार को स्वच्छता मिशन के रथ को प्रधान गणेश ढाका विकास अधिकारी ने हरि झंडी दिखा कर रवाना किया । सुजानगढ पंचायत समिति के अधिनस्थ गांवो में स्वच्छ ,साफ सुथरा स्वच्छता जागरूकता सप्ताह के तहत रथ के द्वारा गांवो की चोपाल में जन जागृति अभियान के तहत लोगो में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के संदेश से प्रेरित किया जाएगा ।
विकास अधिकारी त्रिलोकचंद दैय्या ने बताया कि स्वच्छता मिशन सप्ताह के तहत गांव गांव ढाणी ढाणी में स्वच्छता का अलख जगाने के लिए स्वच्छता मिशन रथ को रवाना किया गया है जोकि गांव की चौपाल में स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करने का संदेश देगे । इस विषय को लेकर सरकारी स्कूलो में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । इस मौके पर प्रगति प्रसार अधिकारी ताराचंद सारणा ,स्वच्छता मिशन के प्रभारी हीरालाल भागवानी ,हसराज मीणा ,धनश्याम भाटी ,बी ईईओ सोहनलाल महरिया ,सहित अनेक पंचायत समिति के कार्मिक थे ।