स्थानीय पुलिस थाने में छेड़खानी करने एवं अश्लील हरकतें का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़िता ने अपने पिता के साथ हाजिर थाना होकर रिपोर्ट दी कि शुक्रवार सुबह सात बजे घर के पास गणगौर का जाल लाने के लिए गई थी। जहां पर पड़ौसी सन्दीप पुत्र विष्णु व्यास मेरे पास आया और उसने मेरे साथ छेड़खानी शुरू कर दी।
मैं दौड़कर अपने घर में घुस गई तो वह भी मेरे पीछे घर में आ गया और मेरे साथ अश्लील हरकतें करने लगा। मेरे चिल्लाने पर मेरे मम्मी-पापा आये और उन्होने मुझे छुड़ाने की कोशिश की। सन्दीप ने उनके साथ भी मारपीट की तथा मेरे गले से सोने की मूर्ति तोड़ कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।