निजी बस की टक्कर से ट्रैक्टर सवार दो जनों की मौत

sujangarh accident

सुजानगढ़- सालासर सड़क मार्ग पर गांव मींगणा के पास रविवार को सडक दुर्घटना में दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। सुजानगढ़ थानाधिकारी कुलदीप वालिया ने बताया कि रविवार को ग्राम मीगंणा के पास सालासर से आ रही निजी बस द्वारा टेक्ट्रर टॉली के टक्कर मारने से टेक्ट्रर चालाक की मौके पर मौत हो गई, जबकी ट्रैक्टर पर सवार एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे सुजानगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया। जहां से चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार कर उसकी गम्भीरावस्था को देखते हुए उसे बीकानेर रैफर कर दिया।

बीकानेर ले जाते समय घायल भंवरलाल जाट निवासी धातरी ने रास्ते में ही दम तोड दिया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। थानाधिकारी वालिया ने बताया कि बस चालाक ने ट्रैक्टर से ओवर टेक करते समय ट्रेक्टर को टक्कर मारी। जिससे टेक्ट्रर डाईवर भगवानाराम पुत्र लक्ष्मणराम जाति बावरी निवासी लाडनूं की मौके पर मौत हो गई है। थानाप्रभारी कुलदीप वालिया ने बताया कि मृतकों के शव मौर्चरी में रखवाये गये है। टक्कर इतनी भीषण थी टेक्ट्रर के दो हिस्से हो गए। समाचार लिखे जाने तक पुलिस थाने में किसी प्रकार का मामला दर्ज नही हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here