स्थानीय पुलिस थाने में एक नाबालिग को बहला-फुसला कर भगा कर ले जाने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कस्बे के वार्ड नं. 23 निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि पांच मार्च को लाडनूं चूंगी नाके के पास रहने वाला मो. सद्दाम पुत्र मो. इस्माइल उसकी नाबालिग 15 वर्षिय पुत्री को घर से बाहर बुलाकर बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। पुलिस ने तत्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी मो. सद्दाम को गिरफ्तार कर न्यायाधीश के समक्ष पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिये गये। पुलिस नेे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।