आओ आओ म्हारा नटवर नागरिया भक्तां रे क्यों नहीं आयो रे

Shyam Mahotsav,

नया बास क्लब स्थित श्याम बाग में श्याम सखा मण्डल एवं नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित नानी बाई रो मायरों का श्रवण करने मौसम के बिगड़े मिजाज के बाद भी हजारों श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर पुण्य लाभ कमाया। कथा के शुभारम्भ से पूर्व कथा वाचक बाल व्यास राधास्वरूपा जया किशोरी जी को चंग व नगारों के साथ व्यास पीठ पर विराजित किया गया। मुख्य यजमान श्यामसुुन्दर तोषनीवाल, नरेन्द्र काछवाल ने सपरिवार जयाकिशोरी जी का स्वागत किया। इस अवसर पर बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार किया गया था। कथा वाचक जयाकिशोरी जी ने अपनी सुमधुर वाणी में आओ आओ म्हारा नटवर नागरिया भक्तां रे क्यों नहीं आयो रे, मुरली जोर की बजाई रे नन्दलाला आदि मीठे-मीठे भजनों का श्रृवणामृत पान करवाकर श्याम भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया।

कार्यक्रम में खनिज, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री राजकुमार रिणवां ने बाबा श्याम के दर्शन कर उनका आर्शीवाद प्राप्त किया। मुख्य यजमान श्यामसुन्दर तोषनीवाल ने नानीबाई का मायरा भरकर बाबा श्याम का आर्शीवाद प्राप्त किया। इसी प्रकार आदर्श कॉलोनी स्थित श्याम मन्दिर से बाबा श्याम की शोभायात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गों से निकाली गई। शोभायात्रा का श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। श्याम निशान के साथ चलने वाली शोभायात्रा में बाबा श्याम की मनमोहक झांकी सजाई गई थी। शोभायात्रा में श्रद्धालु बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here