अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत, तीन घायल

sandwa accidant

वृत क्षेत्र के साण्डवा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से जीप में सवार एक जने की मौत हो गई तथा तीन जने घायल हो गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार राजूराम पुत्र पूसाराम मेघवाल निवासी साण्डवा ने रिपोर्ट दी कि वह राकेश आचार्य, शेरसिंह व बाबूलाल के साथ भटलाई ताल स्थित ओमप्रकाश गोदारा की ढ़ाणी में जागरण में जाकर अपनी जीप से वापस आ रहे थे।

सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने जीप को टक्कर मारी। जिससे राकेश आचार्य की मौके पर ही मौत हो गई तथा राजूराम, शेरसिंह व बाबूलाल घायल हो गये। घायलों का साण्डवा के चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। मृतक राकेश आचार्य का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here