वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर शनिवार को अखिल राजस्थान मेडिकल लैब- तकनीशियन संघ ने मुख्यमंत्री के नाम विधायक खेमाराम मेघवाल की मार्फत 12 सूत्रीय मांग पत्र भेजा है। ज्ञापन में शैक्षणिक व तकनीकि योग्यता के अनुरुप वेतन निर्धारण करने,मेडिकल लैब तकनीशियन को 25 प्रतिशत जोखिम भत्ता देने,नर्सिंग कार्मिकों के बराबर मैस भत्ता देने,लैब में सहायक पदों को सृजित करने,पैरा मेडिकल कौंसिल में प्रतिनिधित्व सहित कई मांगों को उल्लेख किया गया है।
संगठन के प्रदेश प्रतिनिधि राजेश गौड़ ने बताया कि 1983 में लैब तकनीशियन को नर्सिंग कार्मिकों से ज्यादा वेतन मिलता था। जबकि वर्तमान में वेतन विसंगतियों के चलते डेंगू,स्वाईन फलू,मलेरिया,एचआईवी सहित न्यूरालॉजी व कार्डियक विभाग जैसे गंभीर रोगों के मामले की अत्याधुनिक लैबों में कार्य करने वाले तकनीशियन को वर्तमान में नर्सिंग कार्मिकों से भी कम वेतन व सुविधाएं मिल रही है। उन्होंने बताया कि वेतन विसंगतियों को दूर करने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदेश के हर विधायक के मार्फत सीएम को ज्ञापन भेजा जाएगा।