स्थानीय स्टेशन रोड स्थित रतनदेवी सेठिया उच्च मा पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया। कार्यक्रम का आगाज एस डी एम अजय आर्य ,नगर परिषद सभापति डॉ विजयराज शर्मा ,संस्था सचिव एन के जैन एवं प्राचार्या रजनी शर्मा ने दीप प्रज्जवलन कर किया। आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यालय के छात्र – छात्राओ ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतिया देकर समारोह भक्ति मय संगीत मय लोकगीत से सराबोर कर मंन्त्र मुग्ध कर दिया ।
शिव ताण्डव ,उठे सबके कदम ,मोहे छोडे ना, दिल है छोटा सा, बंदर ने खोली दुकान, कंधो से मिलते है कन्धे, जमे रहे गंगम स्टाइल की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शको का मन मोह लिया। प्राचार्या रजनी शर्मा ने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियो पर प्रकाश डाला। इस मौके पर कक्षा नर्सरी से पांचवी तक के विद्यार्थियो में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पारितोषिक वितरण कर सम्मान किया। एन के जैन, रजनी शर्मा ने शॉल प्रतिक चिन्ह भेंट कर समारोह के अतिथियों का सम्मान किया।
समारोह के अतिथि उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य ने कहा कि कार्यक्रम की तुलना जयपुर के स्कूलों से करते हुए सन्तोष प्रकट किया। सभापति डॉ विजयराज शर्मा ने बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा को अनमोल बताते हुए शिक्षा जीवन में अहम है। संचालन विद्यार्थी राधव जेसनसरिया और रीया गोठवाल द्वारा किया गया ।