
नीय उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य को शुक्रवार को ग्राम राजियासर के सरपंच के विरोध में एक ज्ञापन देकर फर्जी टी सी देने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच करवाने की मांग है। पूर्व सरपंच केशर सिंह के नेतृत्व में सैकडों ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि हाल ही में सरपंच पद के लिए हुए चुनाव में वर्तमान सरपंच अजीतसिंह पुत्र खांगसिंह राजपूत राजियासर ने निर्वाचन अधिकारी को आठवीं कक्षा की योग्यता की टीसी फर्जी व षडयन्त्र पूवर्क स्वयं तैयार कर सरपंच के आवेदन पत्र के साथ पेश की है।
जिसकी निष्पक्ष जांच करवाकर सरपंच पद से हटाने की मांग ज्ञापन में की है। इस मौके पर मगााराम, राजूसिंह, भंवरलाल, भवानी सिंह, भंवरसिंह, मूलाराम, छगनलाल, चानसिंह, हनुमानसिंह, मांगूसिंह, लालराम, देवीसिंह, शेरसिंह, देवीसिंह, ,सुरेन्द्रसिंह, आसूसिह, जीतूसिंह, राजेन्द्रसिंह, सुरजीतसिंह, प्रदीपसिंह दिवानसिंह, गोपालराम सहित अनेक व्यक्तियों के ज्ञापन पर हस्ताक्षर है।