भारत कृषक समाज के नेशनल एक्जीक्यूटिव मो. इलियास खीची ने जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर धार्मिक जुलूसों में साम्प्रदायिक वैमनस्य फैलाने वालों पर रोक लगाने की मांग की है। पत्र में खीची ने लिखा है कि धार्मिक जुलूसों में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सामाजिक वैमनस्यता को बढ़ावा देने वाले नारे लगाये जाते हैं। जिनसें सामाजिक सद्भाव के साथ ही देश की अखण्डता भंग हो रही है। पत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले नारों को लगाने पर रोक लगाने की मांग की है।