सुप्रभात संस्थान अध्यक्ष राजूसिंह भाटी ने नगरपरिषद आयुक्त भंवरलाल सोनी को ज्ञापन सौंपकर आवारा सुअरों से निजात दिलाने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि आवारा सुअरों के कारण स्वाइन फ्लू का प्रकोप जनता पर कहर बनकर टूटा है। भाटी ने कस्बे के मौहल्लों में लगी कचरे की ढ़ेरियों व गंदगी को उठाने तथा नालियों की सफाई करवाने और सरकारी अस्पताल में आऊटडोर का समय सुबह-शाम एक-एक घंटे बढ़ाये जाने की मांग की है। ज्ञापन पर युसुफ गौरी, प्रेमाराम चौधरी, विवेक भाटी व दीपीका ने हस्ताक्षर किये हैं।