अभिभाषक संघ अध्यक्ष कुम्भाराम आर्य ने तहसीलदार को पत्र प्रेषित कर पचास -पचास पैसे व एक-एक रूपये की नकल टिकटें उपलब्ध करवाने की मांग की है। पचास पैसे व एक रूपये की टिकटों की अनुपलब्धता के कारण दो रूपये की नकल टिकट लगानी पड़ रही है। पत्र में तत्काल समाधान के लिए कोर्ट फीस की टिकटों पर फोर कॉपिंग ऑनली की मोहर लगाकर टिकट उपलब्ध करवाई जा सकती है, पूर्व में भी ऐसा किया जाता रहा है।