मिलावट को रोकना दायित्व के साथ है हम सबका सामाजिक सरोकार – डा. अजय चौधरी

Kirana Merchant Association

किराणा मर्चेन्ट एसोशियसन द्वारा गाड़ोदिया गेस्ट हाऊस में होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन सीएमएचओ डा. अजय चौधरी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। व्यवसायी प्रहलाद बेड़िया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस उप अधीक्षक हेमाराम चौधरी, एसीटीओ शिशुपाल भूरिया, जेसीटीओ ओमप्रकाश मंचासीन थे। कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शुद्धता स्वास्थ्य के लिए लाजिमी है। मिलावट को रोकना हम सबका दायित्व होने के साथ -साथ सामाजिक सरोकार भी है। डा. चौधरी ने कहा कि लाइसेन्स, रजिस्ट्रीकरण सहित सभी कार्यों को ऑनलाइन कर सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है।

एसीटीओ शिशुपाल भूरिया ने जीएसटी एवं कम्पोजिशन के बारे में व्यापारियों की जिज्ञासाओं को शांत करते हुए कहा कि जीएसटी एक अप्रेल 2016 लागू होगी। जिसमें पूरे देश में समान कर प्रणाली होगी। कार्यक्रम में छापर के चंचल दुधोड़िया, मदनलाल तोदी व बाबूलाल यादव ने चुटकलों से उपस्थितजनों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम में माणकचन्द सराफ, महावीर मिरणका, नन्दलाल घासोलिया, सन्तोष बेड़िया, सांवरमल अग्रवाल, मोहनलाल घासोलिया, रवि घासोलिया, पवन बेड़िया, बुद्धिप्रकाश सोनी, मुरारी फतेहपुरिया, चम्पालाल तंवर, परमेश्वर मंगलुनिया, पवन दादलिका, मनोज अरोड़ा, अरविन्द बोचीवाल, अरविन्द सोनी, मनोज अरोड़ा, गौरव मोर सहित अनेक व्यापारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन किराणा मर्चेन्ट एसोशियसन के अध्यक्ष पवन चितलांगिया ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here