स्थानीय पुलिस थाने में मारपीट करने एवं अपहरण के प्रयास का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हंसराज पुत्र बीरबल जाट निवासी वार्ड नं. 38 सुजानगढ़ ने अपने पिता के साथ थाने में हाजिर होकर रिपोर्ट दी कि पांच मार्च को मैं अपने चाचा दौलतराम के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर होली का सामान खरीदने बाजार आ रहा था। टीवीएस शोरूम के सामने पंहूचने पर एक सफेद कैम्पर गाड़ी हमारे आडे रोक दी गई।
जिसमें सवार विजयपाल पुत्र किशनाराम ढ़ाका, महेश गढ़वाल पुत्र सुरजाराम गढ़वाल, विक्रम गोदारा व एक अन्य ने मेरे चाचा के साथ मारपीट की तथा मुझे कैम्पर में डालकर अपने साथ सालासर की ओर एक खेत में ले गये तथा चौधरी होटल के पास डाल गये और धमकी दी कि तेरे व तेरे परिवार को तीन दिनों में जान से मार देंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।