वृत क्षेत्र के साण्डवा थाने में गहने छीन कर ले जाने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सायर कंवर पत्नि इन्द्रसिंह राजपूत निवासी तितरी बस में सवार होकर कातर से लालगढ़ जा रही थी। बस में किसी सवारी से सीट की बात को लेकर झगड़ा हुआ। उसके बाद लालगढ़ स्टैण्ड पर उतरने के बाद पीछे से बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आये इमरता राम पुत्र पुसाराम, खींयाराम, लिखमाराम व सुखराम तथा दो तीन अन्य ने उसके साथ मारपीट की तथा कंठी,बंगड़ी, सोने की पुंछी साढ़े चार हजार रूपये नगद छीनकर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।