
कस्बे के गांधी चौक में मजदूरों एवं जनता की समस्याओं के समाधान में साथ देने के उद्देश्य को लेकर इन्टरनेशनल मजदूर मंच की स्थापना की गई। संस्थापक मण्डल सदस्य अमरजीतसिंह सूर्यवंशी के नेतृत्व में हुई बैठक में आगामी एक मई को विशाल मजदूर महासम्मेलन आयोजित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। महासम्मेलन की तैयारी को लेकर आगामी 10 अप्रेल को वाहन रैली निकालने का निर्णय लिया गया। रैली आयोजन के लिए देवकरण प्रजापत के संयोजन में समिति बनाई गई।
जिसमें लीलाधर माली, फारूख मिस्त्री, हेमन्त वर्मा व भागीरथ सुथार को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मजदूर दिवस पर एक मई को आयोजित होने वाले महासम्मेलन के लिए प्रमोद राठी को संयोजक बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में धनराज जोशी, भरत रैगर, नानूराम नायक, भारत, बबलू, विजय प्रजापत, अजमल खां, मंगलचंद फौजी, आनन्द, अंकित, विनोद, पवन चारण, करीम, एड. तिलोकचन्द मेघवाल, विजय चारण, नारायण बुगालिया, भूराराम प्रजापत, कैलाश बावरी, आशीष, विजयपाल श्योराण, जगदीश प्रजापत, किशनलाल प्रजापत उपस्थित थे।