नवसंवत्सर के स्वागत में निकली वाहन रैली का जगह-जगह हुआ पुष्प वर्षा से स्वागत

Indian New Year

सृष्टि के उद्भव एवं भारतीय नव वर्ष का महापर्व कस्बें में हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम के साथ मनाया गया। नव संवत्सर के स्वागत में कस्बे के नये रोड़वेज बस स्टैण्ड से वाहन रैली निकाली गई। जो नया बस स्टैण्ड से रवाना होकर पैट्रोल पम्प तिराहे से होते हुए पुराना बस स्टैण्ड, शास्त्री प्याऊ, घंटाघर, गांधी चौक, सब्जी मण्डी, गणेश मन्दिर, सिंघी मन्दिर के पीछे से होते दिखनादा बाजार, अगुणा बाजार से होते हुए आदर्श विद्या मन्दिर पंहूचकर सम्पन्न हुई। हाथों में केसरिया ध्वज लिये रैली में देशभक्ति गीतों की धुनों पर हजारों युवक नाचते-गाते चल रहे थे। कस्बे के मुख्य चौराहों पर भगवा पताका फहराई गई एवं रंगोली सजाई गई।

रैली के स्वागत में जगह-जगह तोरण द्वार बनाये गये। रैली के दौरान व्यापारियों एवं गणमान्य नागरिकों तथा सामाजिक संगठनों द्वारा जलपान, शरबत एवं आइसक्रीम का वितरण किया गया। रैली में युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। रैली में राम दरबार, भारत माता, सुभाषचन्द्र बोस, महाराणा प्रताप, स्वामी विवेकानन्द, शिवाजी महाराज, भगतसिंह, हेडगेवार गुरूजी जी की सजीव झांकियां सजाई गई। रैली का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हमशक्ल व नमो सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनन्दन पाठक को देखने के लिए लोगों में बड़ा भारी उत्साह था। पाठक की फोटो लेने वालों की तादाद भी कम नहीं थी।

रैली में पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, गणेश मण्डावरिया आईटी सेल प्रमुख सुभाष खुडिया, श्रीकान्त ओझा, श्रवण पारीक, गजानन्द दाधीच, शेरसिंह भाटी, रामप्रताप बीडासरा, नरेन्द्रसिंह भाटी सहित अनेक लोग शामिल थे। समापन समारोह में विहिप के जिला अध्यक्ष पूनमचन्द, प्रखण्ड अध्यक्ष मूलचन्द सांखला, स्वामी कानपुरी महाराज ने युवाओं को भारतीय संस्कार अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विद्या भारती, श्याम सखा मण्डल, गायत्री परिवार, आर्य समाज, साथी परिषद, महावीर मस्त मण्डल, महावीर मठ, सिद्धि गणेश सेवा समिति, हिन्दू युवा संघ सहित अनेक संगठनों ने अपना सहयोग प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here