कृषि उपज मण्डी समिति में होली स्नेह मिलन समारोह में फागुन के गीतों पर मेहरियों ने ठुमके लगाकर देखने वालों को झूमने पर मजबूर कर दिया। विभाग के संयुक्त निदेशक सी.एल. स्वामी के मुख्य आतिथ्य एवं उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य की अध्यक्षता में आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह के विशिष्ट अतिथि एएसपी बुगलाल मीणा, मण्डी अध्यक्ष प्रतिनिधि भंवरलाल ढ़ाका, मण्डी उपाध्यक्ष प्रदीप तोदी, दानमल शर्मा, शिवभगवान भरतिया, पार्षद पवन माहेश्वरी मंचासीन थे।
फतेहपुर की मस्ताना चौक पार्टी ने फाल्गुन के गीतों पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। शेखावाटी मित्र मण्डल द्वारा चंग की धमाल प्रस्तुत की गई। मण्डी उपाध्यक्ष प्रदीप तोदी, सचिव सुरेन्द्र कुमार बांगड़वा ने कलाकारों के साथ नृत्य किया। आयोजन को सफल बनाने में सुरेन्द्र मिरणका, सन्तोष मंगलुनिया, राकेश मोर, बनवारीलाल भीमसर, मांगीलाल सहित अनेक व्यापारी एवं स्टाफ के लोगों ने अपना योगदान दिया।