रेलवे स्टेशन के सामने स्थित सियाराम बाबा की बगीची में आयोजित फागोत्सव का शुभारम्भ नगरपरिषद के सभापति डा. विजयराज शर्मा ने किया। सियाराम बाबा की बगीची के महन्त रामआधारदास जी महाराज एवं कानपुरी जी महाराज के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में पार्षद पवन चितलांगिया, डा. हेमवती गुप्ता, माणकचन्द दाधीच, दिनेश, योगेश चतुर्वेदी सहित श्याम मण्डल के सदस्यों का श्रीफल भेंट कर व माला पहनाकर अभिनन्दन किया गया। आयोजन के अध्यक्ष सुभाष बेदी ने कहा कि होली भक्त की भक्ति और भगवान की शक्ति का पर्व है।
सभापति डा. विजयराज शर्मा ने कहा कि हमारी संस्कृति में होली प्रेम व सद्भावना का बड़ा त्यौंहार है। कानपुरी जी महाराज, लक्ष्मण पटेल, हंसराज तंवर, योगेश चतुर्वेदी, माणकचन्द दाधीच, नोरतन पारीक ने भजन संध्या में सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थितजनों को झूमने पर विवश कर दिया। महन्त रामआधारदास जी महाराज ने सभी आगन्तुकों को आर्शीवाद दिया। कार्यक्रम में अजय शर्मा, बाबूलाल मोदी, कैलाश सुरोलिया, मांगीलाल जांगीड़, संजय गोयल, रामचन्द्र प्रजापत, प्रहलाद शर्मा, चिरंजीलाल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्रसिंह भाटी ने किया।