
पूर्व शिक्षा मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल अस्वस्थ होने से इस बार होली पर सुजानगढ़ नहीं आ रहे हैं। जयपुर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे पीसीसी उपाध्यक्ष मेघवाल ने क्षेत्रवासियों को होली की शुभकामनायें दी है। पूर्व जिला प्रमुख डा. बनारसी मेघवाल ने बताया कि पीसीसी उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल के अस्वस्थ होने के कारण उनके सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। स्वास्थ्य लाभ लेकर पूर्व मंत्री मेघवाल के आगामी 15 फरवरी को सुजानगढ़ आने की सम्भावना है।