गुमानाराम जाखड़ हत्या प्रकरण

Gumanaram Jakhar

सांडवा थानार्न्तगत ग्राम तेहनदेसर में शनिवार शाम को एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या के मामले की जांच करने सोमवार को जयपुर से एस ओ जी की टीम ग्राम तेहनदेसर पहुची। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को अज्ञात व्यक्तियो ने गांव के गुमानराम जाखड की हत्या गोली से वार करने के विरोध में रविवार को पांच घण्टे नोखा सुजानगढ स्टेट मेगा हाईवे पर जाम कर प्रदर्शन करते हुए मृतक के परिवार को दस लाख रूपये एवं एस ओ जी जयपुर से जांच करवाने की मांग की थी।

जिला अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी, नितेश आर्य बुगलाल मीणा एवं पुलिस कर्मी के बीच ग्रामीणो ने शव को शेखावाटी स्कूल पर रख कर आरोपियो को सात दिनो में गिरफ्तार करने एवं दस लाख रूपये मुआवजा देने की मांग को लेकर casino प्रदर्शन रास्ता जाम कर विरोध प्रकट किया था। ग्रामीणो एवं पुलिस मध्य वार्ता हुई जिसमे पुलिस ने एस ओ जी से जांच करवाने की मांग को स्वीकार करते हुए एस ओ जी से जांच करवाने एवं दस लाख रूपये के बारे में सरकार को लिखित भेजने का आश्वान दिया तबजाकर ग्रामीण शांन्त हुए और देर रात को शव लेकर अन्तिम संस्कार किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार को अतिरिक्ति पुलिस अधिक्षक के नेतृत्व में ग्यारह सदस्यों की एसओजी टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया। घटना के बारे में बारिकी से जांच पडताल शुरू की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here