इन्द्रगिरी आश्रम के पीछे एक मकान मालिक की सुझबुझ से सिलेण्डर में आग लगने से एक हादसा टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्द्रगिरी आश्रम के पीछे मंगेजसिंह के मकान में सोमवार को दोपहर बाद हरिसिंह की पत्नी माया कंवर गैस चूल्हे पर चाय बना रही थी। तभी सिलेण्डर ने आग रेग्यूलेटर के पास आग पकड़ ली।
जिससे माया कंवर सकपका गई। हरिसिंह ने लपक कर जलते सिलेण्डर को घर के आंगन में फेंक दिया। पार्षद प्रतिनिधि सत्यनारायण सांखला ने नगरपरिषद फोन किया, लेकिन कोई नहीं आया। उसके बाद निजी स्तर पर पानी के टैंकर की व्यवस्था कर जलते सिलेण्डर को बुझाया। घटना के बाद गैस एजेन्सी के कर्मचारी भी मौके पर पंहूचे।