एडवांटेज इंडिया तथा आचार्य तुलसी क्षेत्रिय कैंसर चिकित्सा एवं अनुसंधान केंद्र बीकानेर के सौजन्य से शनिवार को राजकीय बगड़िया चिकित्सालय में एक दिवसीय नि:शुल्क कैं सर प्रारंभिक जांच व जागरुकता शिविर लगा। शिविर के दौरान डॉ.सुरेंद्र बेनीवाल ने बताया कि उन्हें यहां पर गुटखा खाने वाली महिलाएं व लड़कियां सबसे अधिक मिली हैं। जो कि चिंता का विषय है और बच्चों में यह प्रवृति तेजी से फैल रही है जिसको रोकने के लिए परिजनों को आगे आना होगा।
उन्होंने बताया कि कैंसर फैलने का सबसे प्रमुख कारण तंबाकू उत्पाद व गुटखा ही है। कैंसर रोग के सर्जन डॉ. संदीप गुप्ता व डॉ. सरोज ने 120 रोगियों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया। संस्था की परियोजना निदेशक अंजू शर्मा ने बताया कि शिविर के दौरान 15 रोगियों के नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए बीकानेर भेजा गया है। वहीं शिविर प्रभारी जयपाल रोहिल ने बताया कि शिविर में रोगियों की मुफ्त जांच कर उन्हें दवाईयां दी गई व कैं सर से बचाव के उपाय व जागरुकता के बारे में बताया गया।