होली के त्यौंहार को देखते हुए सीएमएचओ डा. अजय चौधरी के विशेष निर्देशानुसार खाद्य विभाग के खाद्य सुरक्षा निरीक्षक मदनलाल बाजिया व नागरमल ढ़ाका ने कस्बे में तीन प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही कर सैम्पल लिये तथा मावा नष्ट करवाया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदनलाल बाजिया ने बताया कि धनलक्ष्मी कॉम्पलैक्स स्थित प्रथम मार्केटिंग से श्री ब्राण्ड घी का तथा धाड़ेवाल मार्केट स्थित माहेश्वरी टी कम्पनी से चायपति के सैम्पल लिये हैं। बाजिया ने बताया कि पैट्रोल पम्प तिराहे पर स्थित बी.डी.एस. होटल एण्ड रेस्टोरेन्ट में पांच किलो खराब मावा नष्ट करवाया तथा साफ-सफाई रखने की हिदायत दी।